Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीSHRI Celebrates 4th Foundation Day at IIT Roorkee Advances Seismic Technology for Disaster Management

आईआईटी ने एसएचआरआई का चौथा स्थापना दिवस मनाया

रुड़की, संवाददाता। भूकंपीय खतरा एवं जोखिम जांच प्राइवेट लिमिटेड (एसएचआरआई) ने मंगलवार को आईआईटी रुड़की में अपना चौथा स्थापना दिवस मनाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 3 Sep 2024 11:05 AM
share Share

भूकंपीय खतरा एवं जोखिम जांच प्राइवेट लिमिटेड (एसएचआरआई) ने मंगलवार को आईआईटी रुड़की में अपना चौथा स्थापना दिवस मनाया। एसएचआरआई भारत में महत्वपूर्ण आपदा प्रबंधन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लागत प्रभावी भूकंपीय तकनीक विकसित करता है। आईआईटी के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत ने कहा कि एसएचआरआई की प्रगति एवं आपदा प्रबंधन के प्रति प्रतिबद्धता, आईआईटी रुड़की में पोषित अनुसंधान एवं नवाचार की गुणवत्ता का प्रमाण है। उनका काम न केवल प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाता है बल्कि वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करता है। एसएचआरआई के सीएमडी प्रो. एमएल शर्मा ने कहा कि हम आपदाओं से निपटने के लिए एक बहुत ही उन्नत मार्ग का अनुसरण करते हैं। उनके प्रभाव को कम करने के लिए कंपन पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हमारे प्रयास विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। जो आपदा जोखिमों को कम करने और मानव जीवन की रक्षा करने का प्रयास करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें