Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीProtests Erupt in Uttarakhand for Restoration of Old Pension Scheme

कर्मचारी बोले, सरकार हर हाल में लागू करे पुरानी पेंशन योजना

रुड़की, संवाददाता।ली के लिए चार नवम्बर को सचिवालय घेराव के लिए बैठक की गई। मोर्चा की ओर से बैठक कर अधिक से अधिक

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 20 Oct 2024 06:20 PM
share Share

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में रविवार को बैठक की। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। साथ ही चार नवम्बर को दून में सचिवालय घेराव के लिए रणनीति बनाई गई। मोर्चा पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में महारैली में प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में आयोजित बैठक में बोलते हुए मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. नवीन सैनी ने कहा कि सरकार की ओर से एनपीएस योजना को हटाकर अब यूपीएस योजना लागू की गई है जो कर्मचारियों के बिल्कुल भी हित में नहीं है। हमारी मांग है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को ही बहाल किया जाए।

मोर्चे के संयोजक मांगेराम मौर्य ने महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सैनी और वरिष्ठ शिक्षक नेता सुशील चौधरी ने कहा कि चार नवम्बर के कार्यक्रम की सफलता के लिए एकजुट होकर सभी विभागों में व्यापक सम्पर्क अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल प्रभाव से पुरानी पेंशन बहाली करनी चाहिए।

इस मौके पर प्रवीण जटराणा, गजेन्द्र राजपूत, शत्रुजीत अमेठिया, अजय चौधरी, सतीश सैनी, परवेज आलम, ताजीम अली, कुलदीप कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, रविंद्र बिजलवाण, विवेक सैनी, अजय सैनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें