Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीPolice Mandates CCTV Installation and Worker Verification for Transporters and Brick Kiln Owners

सीओ मंगलौर ने सत्यापन और कैमरा लगाने के निर्देश दिए

मंगलौर, संवाददाता। पुलिस ने क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों और भट्टा स्वामियों के साथ गुरुवार को बैठक कर सीसीटीवी कैमरे लगाने, मजदूरों का सत्यापन करने आदि क

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 19 Sep 2024 01:20 PM
share Share

पुलिस ने क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों और भट्टा स्वामियों के साथ गुरुवार को बैठक कर सीसीटीवी कैमरे लगाने, मजदूरों का सत्यापन करने आदि के निर्देश दिए। सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभी लोगों को अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। साथ ही, नौकरों का सत्यापन भी करना होगा अन्यथा पुलिस कार्रवाई अमल में लाएगी। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने ट्रांसपोर्टरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और भट्ठा स्वामियों के साथ मंगलौर कोतवाली में बैठक की। इस दौरान को उन्होंने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य हैं। नौकरों व मजदूरों का सत्यापन भी करना होगा, यातायात व्यवस्था में भी सभी को सहयोग करना होगा, ताकि कस्बे व आसपास के संपर्क मार्गों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख