Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsIndoor Badminton Halls Under Construction in Roorkee for Sports Enthusiasts

कैंट स्कूल परिसर में बन रहे दो इनडोर बैडमिंटन हॉल

कैंट स्कूल परिसर में इनडोर बैडमिंटन हॉल निर्माण कार्य शुरू,कैंट स्कूल परिसर में इनडोर बैडमिंटन हॉल निर्माण कार्य शुरू कैंट बोर्ड रुड़की द्वारा बनाया ज

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 3 Feb 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
कैंट स्कूल परिसर में बन रहे दो इनडोर बैडमिंटन हॉल

रुड़की के बैडमिंटन खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। इनके लिए कैंट स्कूल परिसर में दो इनडोर बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कैंट बोर्ड इसका निर्माण करा रहा है। कैंट बोर्ड के सीईओ विशाल सारस्वत ने बताया कि रुड़की में इनडोर बैडमिंटन हॉल नहीं के बराबर हैं। जबकि इस खेल से जुड़े युवाओं की यहां काफी संख्या है। इनडोर बैडमिंटन हॉल की डिमांड लंबे समय से की जा रही थी। इस समस्या को देखते हुए हाल ही में हुई कैंट बोर्ड की बैठक में दो बैडमिंटन हॉल बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। जिसके बाद करीब 35 लाख की लागत से कैंट स्कूल परिसर में दो इनडोर बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। बताया कि इसके अलावा कैंट बोर्ड कार्यालय परिसर में ओपन जिम भी तैयार किया जा रहा है। वहीं, कैंट स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने कहा कि इनडोर बैंडमिंटन हॉल तैयार हो जाने से यहां के बच्चों को और अधिक खेल सुविधा मिल जाएगी। जिससे की वह बेहतर खेल की तैयारी करते हुए देश व राज्य तथा स्कूल का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के बच्चे हाल ही में कई खेलों में प्रतिभाग करते हुए मेडल लेकर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें