भगवानपुर में खुली सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा
भगवानपुर। भगवानपुर में सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा का शुभारंभ किया गया। बुधवार को शाखा का उद्घाटन खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अप

भगवानपुर में सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का शुभारंभ किया गया। बुधवार को शाखा का उद्घाटन खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त ताजबर सिंह और क्षेत्रीय प्रमुख रामप्रमोद आनंद ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि इस शाखा के खुलने से भगवानपुर के आसपास फार्मा इंडस्ट्री से जुड़े उपभोक्ताओं को अधिक फायदा होगा। उन्होंने कहा कि शाखा से इस समय उद्योग, शिक्षा, कृषि एवं फार्मा इंडस्टरीज से ग्राहक जुड़े हुए हैं। इनकी जरूरत को देखते हुए शाखा खोली गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में बैंक में अपने खाते खुलवाने की अपील की। इस दौरान मुख्य प्रबंधक श्रीवासन वर्मा, नरेंद्र जग्गी, हेमंत कुमार और शाखा प्रबंधक कमल किशोर भट्ट मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।