हॉकी में 70 इंजीनियर रेजिमेंट की रोमांचक जीत
रुड़की, संवाददाता। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के पिता मेजर गुणानंद डोभाल की स्मृति में रुड़की में शुक्रवार को हॉकी टूर्नामेंट मैच का
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के पिता मेजर गुणानंद डोभाल की स्मृति में रुड़की में शुक्रवार को हॉकी टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। 51 इंजीनियर रेजिमेंट और 70 इंजीनियर रेजिमेंट के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इसमें 70 इंजीनियर रेजिमेंट ने 3-1 से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। शुक्रवार को बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर (बीईजी) रुड़की में प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि डॉ. दिव्या डोभाल ने हॉकी मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हॉकी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पहले अलग-अलग चार टीमों के बीच मैच खेला गया। फाइनल मैच में 51 इंजीनियर रेजिमेंट और 70 इंजीनियर रेजिमेंट के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।