खाटू श्याम महोत्सव का निशान यात्रा के साथ शुभारंभ
रुड़की, संवाददाता। पांच दिवसीय श्री खाटू श्याम महोत्सव की शुरूआत गुरुवार को नगर में भव्य निशान यात्रा निकालकर की गई। यात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण
पांच दिवसीय श्री खाटू श्याम महोत्सव की शुरूआत गुरुवार को नगर में भव्य निशान यात्रा निकालकर की गई। यात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में श्रद्धालु निशान लेकर ऊंट और घोड़ों पर भी सवार रहे। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित पांच दिवसीय श्याम महोत्सव के पहले दिन निशान यात्रा दुर्गा चौक से प्रारंभ हुई। यात्रा में आगे ऊंट और घोड़ों पर श्रद्धालु निशान के साथ नजर आए। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पैदल चलकर निशान उठाया। शोभायात्रा में श्री गणेश, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, श्री राम की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कथा व्यास सत्य कृष्ण महाराज भी रथ पर सवार होकर यात्रा में शामिल रहे।
कार्यक्रम संयोजक और अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि बाबा श्याम के नाम से ही लोगों का उद्धार हो जाता है। पांच दिवसीय महोत्सव में होने वाले आयोजनों को लेकर श्रद्धालुओ में उत्साह नजर आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।