Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीElderly Woman Deceived in Land Agreement Scam for Widow Pension

धोखाधड़ी से जमीन का एग्रीमेंट करने में तीन पर मुकदमा

लक्सर, संवाददाता। बालावाली की बुजुर्ग महिला को विधवा पेंशन बनवाने का झांसा देकर तीन लोगों धोखे से उसकी 11 बीघा जमीन का एग्रीमेंट करा लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 23 Aug 2024 04:18 PM
share Share

बालावाली की बुजुर्ग महिला को विधवा पेंशन बनवाने का झांसा देकर तीन लोगों धोखे से उसकी 11 बीघा जमीन का एग्रीमेंट करा लिया। मामले का पता चलने के बाद महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। खानपुर के रघुनाथपुर बालावाली की गोदावरी देवी ने लक्सर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति की काफी पहले मृत्यु हो गई थी। उसके नाम गांव में खेती की करीब 11 बीघा जमीन है। जनवरी 2024 में पास के कलसिया गांव निवासी नरेश, उसकी पत्नी पूनम और चंद्रपुरी बांगर निवासी सुरेंद्र उसके घर आए और विधवा पेंशन बनवाने की बात कही। इस झांसे में महिला उनके साथ लक्सर तहसील आ गई। तीनों उसे रजिस्ट्री ऑफिस ले गए और धोखाधड़ी से उसकी 11 बीघा जमीन नरेश और पूनम के नाम रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करा लिया, जिसमें सुरेंद्र गवाह बना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें