Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीAwakening Mission Program at Army Public School to Combat Addiction and Dowry System

दहेज प्रथा और नशे से युवा रहे दूर

आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर एक में समाज सुधारक भाऊ साहेब भंवर के जागृति मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल मधुर गुलेरिया एज

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 19 Sep 2024 12:48 PM
share Share

आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर एक में समाज सुधारक भाऊ साहेब भंवर के जागृति मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल मधुर गुलेरिया एजुकेशन ऑफिसर बीईजी एंड सेंटर रुड़की की उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम युवाओं में फैलते नशे की लत और समाज में बढ़ती ज्वलंत समस्या दहेज प्रथा को दूर करने के उद्देश्य से किया गया है। महाराष्ट्र के जालना जिला हसनाबाद गांव के समाजसेवी समाज सुधारक भाऊ साहेब भंवर ने अपने ओजस्वी विचार प्रस्तुत किए। समाज के हर वर्ग को जागरूकता का संदेश देने के लिए पिछले 31 वर्षों से साइकिल पर पूरे भारत में भ्रमण कर अपने उद्देश्य के प्रति समर्पित हो सभी जगह जागृति संदेश दे रहे हैं। इसी श्रृंखला में उन्होंने विद्यालय जो कि शिक्षा एवं संस्कारों की नींव है को आधार बनाया और भावी नागरिकों को इसके लिए जागृत किया। उन्होंने युवाओं को रूढ़िवादी विचार बदलने के लिए अनेक क्रांतिकारी तर्क दिए। एक स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए नशे से दूर रहने का विशेष आग्रह करते हुए समाज से दहेज प्रथा उन्मूलन में सहयोग देने का आवाह्न किया। विद्यालय प्रधानाचार्या रितु डोगरा ने उनके इस अथक प्रयास को मानव तथा समाज के कल्याण के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख