Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsAstrology Conference Honors Dr Rudresh Singhal with Gold Medal in Haridwar

ज्योतिष सम्मेलन में डा. सिंघल को मिला स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में रुड़की के ज्योतिषाचार्य डॉ. रूद्रेश सिंघल को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रीय ज्योतिष एवं रुद्राक्ष अनुसंधान संस्थान द्वारा हरिद्वार में आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 2 Jan 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय ज्योतिष एवं रुद्राक्ष अनुसंधान संस्थान की ओर से चार दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन व सम्मान समारोह हरिद्वार में आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्योतिष वास्तु व रत्न विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए रुड़की के ज्योतिषाचार्य डॉ. रूद्रेश सिंघल को संस्था के चेयरमैन और आयोजन समिति के संयोजक आचार्य पंकज त्रिवेदी, प्रभारी आचार्य सुरेश शर्मा ने स्वर्ण पदक, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. रूद्रेश सिंघल पिछले 24 वर्षों से ज्योतिष, वास्तु व रत्न विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही दिसंबर के अंतिम सप्ताह में देहरादून में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिंघल को ब्रह्मकमल पुरस्कार से सम्मानित किया था। उन्होंने यह पुरस्कार प्राप्त कर रुड़की का नाम रोशन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें