Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़roadways start rishikesh to nainital bus service again on people demand know when it will start

रोडवेज ने मानी लोगों की बात, ऋषिकेश से नैनीताल को मिलेगी सीधी बस; कब शुरू होगी सर्विस

ऋषिकेश से नैनीताल के लिए सीधी बस सेवा जल्द शुरू होगी। यात्रियों की डिमांड पर रोडवेज ने इस रूट पर नई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। बस सेवा शुरू होने पर यात्रियों को ऋषिकेश डिपो से सीधे नैनीताल की बस मिल सकेगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, ऋषिकेश। राव राशिदThu, 31 Oct 2024 09:56 AM
share Share

ऋषिकेश से नैनीताल के लिए सीधी बस सेवा जल्द शुरू होगी। यात्रियों की डिमांड पर रोडवेज ने इस रूट पर नई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। बस सेवा शुरू होने पर यात्रियों को ऋषिकेश डिपो से सीधे नैनीताल की बस मिल सकेगी। रोडवेज के ऋषिकेश डिपो ने कुछ समय पहले नैनीताल की सेवा को बंद कर दिया था, लेकिन अब यात्रियों की डिमांड पर डिपो ने फिर से यह सेवा बहाल करने का फैसला लिया है। नैनीताल के लिए सप्ताहभर के भीतर अड्डे से बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी बस का किराया तय नहीं हुआ है, लेकिन संचालन से पहले निर्धारित मानकों के अनुरूप किराया भी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

ऋषिकेश को मिली छह नई बसें

मुख्यालय से ऋषिकेश डिपो को छह नई बीएस-6 बसों की सौगात मिली है। दो और बसें अभी डिपो को मिलनी की बाकी हैं। इन नई बसों को गुप्तकाशी, गोपेश्वर और घनसाली रूट पर दौड़ाया जा रहा है। तीनों रूटों पर दिल्ली-ऋषिकेश होते हुए दो बसें की सुविधा यात्रियों को डिपो से दी जा रही है। अभी तक ऋषिकेश डिपो के बेड़े में 88 बसें थीं। छह नई बसों आने से बसों की संख्या अब 94 हो गई है। इनमें 39 अनुबंधित बसें भी शामिल हैं।

यात्रियों की भीड़ देख अधिकारी चौकन्ना

दीपावली पर्व को लेकर बाहरी राज्यों से यहां कामकाज को पहुंचे लोग घरों का रुख कर रहे हैं, जिसके चलते ऋषिकेश बस अड्डे पर भी दो-तीन दिन से यात्रियों को दबाव काफी बढ़ा हुआ है। विभिन्न स्थानों पर भगदड़ की घटनाओं को देखते हुए डिपो प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। अड्डे पर डिपो के कर्मचारियों और चालक व परिचालकों को विशेष हिदायत दी गई है। अधिकारियों को दावा है कि डिपो के पास पर्याप्त बसें हैं, जिसके चलते भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होना मुश्किल है। बावजूद, एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

रोडवेज के एजीएम प्रतीक जैन ने कहा, 'ऋषिकेश से नैनीताल की बस सेवा दीवाली बाद शुरू की जाएगी। यात्रियों की डिमांड पर बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही इस रूट का किराया तय कर दिया जाएगा। बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें