Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Rispana-Bindal 4 lane elevated road will be built in Uttarakhand CM Pushkar Dhami gave orders to start work soon

रिस्पना-बिंदाल के बीच बनेगा 4 लेन एलिवेटेड रोड, CM धामी ने दिए जल्द काम शुरू करने के निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए रिस्पना और बिंदाल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। सीएम ने एलिवेटेड रोड निर्माण में देरी पर कड़ी नाराजगी जताई। लोनिवि सचिव को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून। हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
रिस्पना-बिंदाल के बीच बनेगा 4 लेन एलिवेटेड रोड, CM धामी ने दिए जल्द काम शुरू करने के निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए रिस्पना और बिंदाल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। सीएम ने एलिवेटेड रोड निर्माण में देरी पर कड़ी नाराजगी जताई। लोनिवि सचिव को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

धामी ने सोमवार को सचिवालय में देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए केंद्र से सहयोग का अनुरोध किया जाए। साथ ही, स्टेट सेक्टर से जो काम होने हैं, उनको जल्द प्रारंभ किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में आबादी और वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने वाला है। ऐसे में देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण बहुत जरूरी हो गया है।

इस दौरान राज्य अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन, सचिव शैलेश बगौली, नितेश झा, डॉ. पंकज पांडेय, वी. षणमुगम, एसएन पांडेय, डॉ. आर. राजेश कुमार और रणवीर सिंह चौहान, डीएम सविन बंसल और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

बाकी शहरों के लिए भी बनाई जाए योजना : मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून के साथ ही, उत्तराखंड के दूसरे शहरों में भी आबादी और वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में देहरादून की तरह ही बाकी शहरों के सुनियोजित विकास के लिए भी योजना तैयार की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्यभर में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, उनका आउटपुट धरातल पर दिखाई देना चाहिए।

हरिपुर कालसी में यमुना के किनारे घाट बनाने के प्रोजेक्ट में देरी पर भी सीएम ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी को सख्त निर्देश दिए कि छह माह के भीतर इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए। तिवारी ने कहा कि प्रोजेक्ट पर तत्काल प्रभाव से कार्य तेज किया जा रहा है।

रिस्पना पर बनेगी 11 किमी फोरलेन एलिवेटेड रोड

बैठक में बताया गया कि रिस्पना पर 11 किमी और बिंदाल नदी पर 15 किमी लंबी फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए दोनों नदियों के अंदर से बिजली लाइन और सीवर लाइन को हटाया जाना है। मुख्यमंत्री ने एलिवेटेड रोड के साथ नदी के दोनों किनारों पर रिटेनिंग वॉल और बाढ़ सुरक्षा कार्य करने को भी कहा है।

गढ़वाल-कुमाऊं की कनेक्टिविटी पर फोकस करें

मुख्यमंत्री ने अफसरों को गढ़वाल और कुमाऊं की कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए काम करने को भी कहा। उन्होंने आगामी नंदा राजजात की तैयारियों में भी जुटने को कहा। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि देहरादून एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के साथ ही मानसखंड मंदिर माला मिशन के कामों की भी नियमित रूप से समीक्षा की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें