Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsStudent Union Elections Cancelled Azad Group Protests Against Uttarakhand Government

आजाद ग्रुप का उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन

राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में छात्रसंघ चुनाव न होने पर आजाद ग्रुप ने नाराजगी जताई। सदस्यों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। पायल ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते चुनाव टाले जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 7 Dec 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में छात्रसंघ चुनाव नहीं होने पर आजाद ग्रुप ने नाराजगी जताई। ग्रुप सदस्यों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश जताया। शनिवार को आजाद ग्रुप के सदस्यों ने राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के समक्ष उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। आजाद ग्रुप की सदस्या पायल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की खराब नीतियों के चलते नगर निकाय चुनाव, छात्रसंघ चुनाव को टाला जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश में खराब स्वास्थ नीतियों से भी जनता परेशान हैं। कहा कि यदि सरकार इसी प्रकार छात्रों और जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती रही, तो छात्र चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन की राह पकड़ेंगे। पुतला दहन करने वालों में छात्र नेता विपिन पंवार, कुणाल, श्वेता, शालिनी, राहुल, करन आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें