15 दिन में टोल प्लाजा समस्या को लेकर होगा निर्णय
डोईवाला की एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल ने लच्छीवाला टोल प्लाजा के मुद्दों पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन के साथ बैठक की। उन्होंने 15 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।...

डोईवाला एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल ने लच्छीवाला टोल प्लाजा का विरोध कर रही विभिन्न पार्टियों और एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों संग मंगलवार को बैठक की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और एनएचएआई की बातों का संज्ञान लेकर पंद्रह दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। डोईवाला एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अर्पणा ढौंड़ियाल ने कांग्रेस, राष्ट्रीय रीजनल पार्टी, एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन, एनएचएआई के अधिकारियों संग बैठक की। कांग्रेस कमेटी प्रदेश सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा स्थानीय लोगों से अभद्र व्यवहार किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों के निशुल्क पास बनाए जाएं। जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा का लाभ मिल सके और साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ से आने वाले लोगों को मैच 10-12 किलोमीटर का टोल देना पड़ रहा है, उसमें भी छूट मिलनी चाहिए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कुछ दिन पहले टोल प्लाजा पर दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई थी, उनके परिवार को 20-20 लाख की धनराशि दी जाए। राष्ट्रीय रीजनल के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि टोल प्लाजा पर्यावरण दृष्टि से गलत स्थान पर लगाया गया है। जिस क्षेत्र में यह बना है, वह वन्य जीव के अंतर्गत आता है। टोल प्लाजा पर हो रही लगातार दुर्घटना को देखते हुए इसे हटाया जाए। एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र भारती ने कहा कि टोल प्लाजा पर स्थानीय टैक्सियों छूट दी जानी चाहिए, जिससे उन पर अधिक भार न पड़े। एसडीएम ने मामले में 15 दिन के भीतर सकारात्मक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया। बैठक में मोहित उनियाल, मनोज नौटियाल करतार नेगी, रोशन सैनी, रणजीत सिंह बॉबी, सुलोचना ईस्टवाल, संजय डोभाल, राजेंद्र सिंह गुसांईं, एनएचएआई अधिकारी और टोल प्लाजा कर्मचारी मौजूद रहे!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।