Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRotary Club Blood Donation Camp Collects 90 Units of Blood in Chidderwala

90 ग्रामीणों ने किया रक्तदान

दून गंगा रोटरी क्लब और मां गंगे ब्लड सेंटर जगजीतपुर द्वारा रविवार को छिद्दरवाला में आयोजित शिविर में 90 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। क्लब के अध्यक्ष बलराज सिंह ने रक्तदान को महादान बताया। डॉ. स्कन्द ममगाईं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 25 Aug 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

दून गंगा रोटरी क्लब और मां गंगे ब्लड सेंटर जगजीतपुर की ओर से रविवार को छिद्दरवाला में आयोजित शिविर में कुल 90 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मौके पर दून गंगा रोटरी क्लब के अध्यक्ष बलराज सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के जीवन की रक्षा की जा सकती है। डॉ. स्कन्द ममगाईं ने बताया कि रक्तदान से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। शरीर तीन माह में पुनः रक्तदान के लिए तैयार हो जाता है। मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनुराग शर्मा, ब्लड बैंक प्रभारी एमएस नेगी क्लब के सचिव बृजेश बिश्नोई, कोषाध्यक्ष पूरण चंद रमोला, त्रिलोक बेंदवाल, गौरव क्वात्रा, मोहन सिंह रावत, आशुतोष तलवार, कमल रावत,प्रदीप चौधरी, शीशपाल पोखरियाल, रविन्द्र पोखरियाल, मनोज पोखरियाल, हितेंद्र सैनी, राजवीर रावत, हेमन्त गुलाटी, मुकेश कैंतुरा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें