Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशRishikesh to Screen Garhwali Feature Film Shaheed from October 4

ऋषिकेश में गढ़वाली फीचर फिल्म शहीद लगेगी

चार अक्तूबर से ऋषिकेश में फिल्म 'शहीद' प्रदर्शित होगी, जो एक युवा सैनिक की शहादत और उसकी पत्नी की पीड़ा पर आधारित है। फिल्म का पोस्टर बुधवार को लांच किया गया। यह फिल्म क्षेत्रीय संस्कृति को दर्शाती है...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 2 Oct 2024 06:18 PM
share Share

चार अक्तूबर से ऋषिकेश में गढ़वाली फीचर फिल्म शहीद प्रदर्शित होगी। यह फिल्म उत्तराखंड के नौजवान सैनिक की शहादत और उसकी नवविवाहित पत्नी की प्रड़ताड़ना को लेकर बनाई गई है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्थित कार्यालय में महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी, फिल्म निर्माता और निर्देशक देबू रावत ने फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण किया। डॉ. राजे नेगी ने बताया कि शुक्रवार चार अक्तूबर से फिल्म शहीद रोजाना एक शो सुबह 10:30 बजे से ऋषिकेश के रामा पैलेस सिनेमा हॉल में दिखाई जाएगी। फिल्म नीति बनने के बाद से लगातार क्षेत्रीय फिल्मों को बढ़ावा तो मिल रहा है, लेकिन प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में सिनेमा हॉल न होने के कारण हमारी संस्कृति पर आधारित फिल्मो को वो सफलता नही मिल पा रही है। देबू रावत ने कहा कि इस फिल्म के सह निर्माता महेन्द्र नेगी, सरला नेगी और रजनी रावत हैं। मुख्य सहायक निर्देश मनोज चौहान, कैमरामैन मनोज सती, गीतकार गणेश वीरान, जितेन्द्र पंवार, सतेन्द्र फरिन्दिया व मधुसूदन थपलियाल, संगीत अमित वी. कपूर व वी कैस का है। प्रोडक्शन मैनेजर राज कपसूड़ी हैं। मुख्य गायक अनुराधा निराला, लेखराज भण्डारी, जितेन्द्र पंवार व अंजली खरे हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार पुरुषोत्तम जेठुड़ी, पूनम लखेड़ा, अनुज कण्डारी, परमेन्द्र रावत, अजय सिंह बिष्ट, रिया शर्मा मुण्डेपी, राजेश जोशी, बसन्त घिल्डियाल, गुंजन तिवारी, चन्द्रप्रिया नेगी और महावीर राणा है। उन्होंने बताया कि फिल्म शहीद की कहानी उत्तराखण्ड के ऐसे नौजवान सैनिक और उसके परिवार की परिस्थितियों के ताने-बाने पर आधारित है, जो विवाह के चन्द दिनों बाद ही शहीद हो जाता है। उसके शहीद हो जाने के उपरान्त कैसे उसकी विधवा पत्नी को दोषी मानकर प्रताड़ित किया जाता है और कैसे सैनिक का वृद्ध पिता अपनी विधवा बहू के पुनर्विवाह के लिए संघर्ष करता है और आखिर में अपने प्रयोजन में सफल हो पाता है। इसी सामाजिक और पारिवारिक ताने-बाने पर बुनी हुई यह फिल्म है। मौके पर मुख्य सहायक निर्देशक मनोज चौहान, लोकगायक लेखराज भंडारी, प्रोडक्शन मैनेजर राज कपसूड़ी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें