सतर्कता बरतें आईडीपीएल के लोग

आईडीपीएल कॉलोनी क्षेत्र में अभी गुलदार के सक्रिय रहने की संभावना है। इसके लिए वन विभाग ने कॉलोनीवासियों को सतर्क रहने की अपील की है। रात को घर से बाहर ने निकलने की सलाह दी है। मंगलवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 15 Sep 2020 05:10 PM
share Share

आईडीपीएल कॉलोनी क्षेत्र में अभी गुलदार के सक्रिय रहने की संभावना है। इसके लिए वन विभाग ने कॉलोनीवासियों को सतर्क रहने की अपील की है। रात को घर से बाहर ने निकलने की सलाह दी है। मंगलवार को वनक्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में वनकर्मी आईडीपीएल पहुंचे। पांच दिन पहले गुलदार के महिला पर हमला करने के घटनास्थल का जायजा लिया। यहां आवासीय भवनों के आसपास उगी घनी झाड़ियों का कटान किया। क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को गुलदार के खतरे से आगाह किया गया। वनकर्मियों ने कॉलोनीवासियों से सुरक्षा के इंतजाम रखने, शाम ढलने के बाद अकेले घर से बाहर नहीं निकलने, बच्चों का विशेष ध्यान रखने और घर के बाहर रात को लाइट की व्यवस्था करने की बात कही। वनक्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुलदार के सक्रिय होने की संभावना के चलते आईडीपीएल में रात और दिन में लगातार गश्त की जा रही है। जरूरत पड़ी तो सक्रियता वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे। ताकि गुलदार की लोकेशन ट्रेस हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें