पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सचिवालय कूच आज
चार नवम्बर को देहरादून में पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक महारैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में ऋषिकेश, डोईवाला के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवारों के साथ शामिल होंगे। आंदोलन में सभी कार्मिकों...
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चार नवम्बर को देहरादून स्थित सचिवालय में महारैली कर प्रदर्शन होगा। जिसमें ऋषिकेश व डोईवाला के शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी परिवार सहित सचिवालय कूच करेंगे। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के प्रांतीय संयुक्त सचिव अभिषेक नवानी ने कहा कि ऋषिकेश, डोईवाला, मुनिकीरेती एवं निकटम स्थानों से कार्मिक शत प्रतिशत भारी संख्या में अपने परिवार सहित देहरादून में सचिवालय कूच महारैली हेतु आ रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलन में राज्य के सभी कार्मिकों को आमंत्रित किया गया है।
ऋषिकेश डोईवाला कार्यकारणी के अध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि सरकार अपने माननीयों के भत्ते तो बड़ा रही है किंतु कार्मिकों के साथ अन्याय कर रही है। यह महारैली पुरानी पेंशन बहाली एवं एनपीएस व यूपीएस के विरोध में होगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव कुमार ने कहा कि देहरादून में ऐसे महारैली इतिहास में कभी नहीं हुई है, इसमें सभी संवर्गों का सहयोग प्राप्त होगा। सचिव शिव सिंह राणा ने कहा कि अपने बुढ़ापे की लाठी एवं आने वाली पीढ़ी के लिए आंदोलन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्मिक राज्य से ही नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर आदि से भी आ रहे हैं। उत्तराखंड प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कह कि संयुक्त मोर्चा हर हाल में पुरानी पेंशन बहाल करवाकर रहेगा। मौके पर प्रांतीय महामंत्री सीताराम पोखरियाल, कार्यकारणी अध्यक्ष मनोज अवस्थी, अध्यक्ष जयदीप रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित जोशी, आईटी सेल प्रभारी अवधेश सेमवाल, सह प्रभारी जसपाल गुसाईं, प्रवक्ता शंकर भट्ट आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।