Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशCleanliness Drive Launched at AIIMS Rishikesh on PM Modi s Birthday

एम्स ऋषिकेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एम्स ऋषिकेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में स्वच्छता के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। एम्स की कार्यकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 19 Sep 2024 11:09 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एम्स ऋषिकेश में गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें स्वच्छता कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर पर्यावरण संवर्धन का संदेश भी दिया गया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य के अनुरूप स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान के समर्पण को दर्शाता है। मीनू सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य न केवल अपने आसपास की साफ सफाई करना है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पौधरोपण, कचरा मुक्त वातावरण और विभिन्न स्थानों पर आवश्यकता को देखते हुए शौचालयों का निर्माण कराकर स्वच्छ भारत का निर्माण करना भी है। पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ संस्थान परिसर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग प्रजातियों के पौधे भी रोपे। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार लाने, स्वच्छता को प्रोत्साहित करने और हरे-भरे परिवेश को बढ़ावा देने के लिए वृक्षों के महत्व पर विचार व्यक्त किए। अभियान में शामिल सदस्यों ने सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से आस्थापथ पर सफाई अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. पूजा भदौरिया ने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान सफाई प्रयासों के अलावा, ठोस और गीले अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आस्था पथ के किनारे कूड़ेदान रखने की व्यवस्था की गई। अभियान में डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, डीएमएस डॉ. भारत भूषण, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पूजा भदौरिया सहित विभिन्न संकाय सदस्य, नर्सिंग अधिकारी, हाउसकीपिंग स्टाफ अन्य शामिल हुये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें