Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशAIIMS Rishikesh Hosts Awareness Program for World Suicide Prevention Day

जीवन अमूल्य, आत्महत्या समस्या का समाधान नहीं: प्रो. स्मृति अरोड़ा

एम्स ऋषिकेश ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें वक्ताओं ने जीवन की अमूल्यता और आत्महत्या के नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की। कार्यक्रम का उद्घाटन एम्स के कॉलेज ऑफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 10 Sep 2024 11:28 AM
share Share

एम्स ऋषिकेश ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि जीवन अमूल्य है और आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता। मंगलवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एम्स ऋषिकेश द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ एम्स के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसीपल प्रो. स्मृति अरोड़ा, एसोसिएट प्रोफेसर डा. जेवियर बेलसियाल सी, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रो. स्मृति अरोड़ा ने कहा कि विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस हम सभी के लिए एक साथ आने, जागरूकता बढ़ाने और आत्महत्या को रोकने और उन लोगों का समर्थन करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने का अवसर है, जो इससे निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। क्योंकि जीवन अमूल्य है और आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं।

उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल ने कहा कि हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। इस दिन आत्महत्या के मामलों की रोकथाम में मदद के लिए लोगों को जागरूक और जानकार बनाने की कोशिश की जाती है। आत्महत्या जैसा कदम हर साल लाखों लोग हताश होकर उठाते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनके बारे में जानना जरूरी है। इस दौरान एम्स नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने एक नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं को आत्महत्या रोकथाम के बारे में समझाया। मौके पर सचिन पालीवाल, नरेन्द्र खुराना, राजेश बडोला, मनोरमा शर्मा, रीना पाटिल, अनिल भंडारी, मनोज पंत, रजनी गर्ग आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें