Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsABVP Demands Solutions for Issues at Sridev Suman University Campus in Rishikesh

महिला छात्रावास का निर्माण जल्द किया जाए

श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में समस्याओं को लेकर अभाविप ने नाराजगी जताई। कार्यकर्ताओं ने परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपकर महिला छात्रावास, व्हाइट बोर्ड, पंखे, सफाई, फ्री वाईफाई, कंप्यूटर, पुस्तकें,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 31 Aug 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में व्याप्त समस्याओं को लेकर अभाविप ने नाराजगी जताई है। शनिवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपकर महिला छात्रावास बनवाने समेत विवि परिसर में व्याप्त समस्याओं के निस्तारण की मांग की। छात्र नेता रवि बिष्ट ने कहा कि परिसर में विभिन्न समस्याएं व्याप्त हैं। कई कक्षाओं में व्हाइट बोर्ड नहीं हैं। कक्षाओं में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड के स्वीच, बल्ब आदि खराब पड़े हैं। कई जगहों पर पंखे नहीं हैं। पानी की टंकी और शौचालय की सफाई नहीं की जाती है। विवि परिसर में जलजमाव के चलते डेंगू का खतरा बना है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभी कक्षाओं में व्हाइट बोर्ड की व्यवस्था करने, कक्षाओं में पंखे की व्यवस्था, खराब स्विच आदि का सुधारीकरण करने, स्मार्ट क्लासेज के लिए फ्री वाईफाई की व्यवस्था करने, छात्राओं के लिए चैंजिंग रूम की व्यवस्था करने, बीसीएम एवं अन्य कंप्यूटर कोर्स के लिए पर्याप्त कंप्यूटर उपलब्ध करवाने, विवि परिसर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और झाड़ियों का कटान करने, पुस्तकालय में पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध करवाने, समय समय पर पीने के पानी की टंकी और शौचालयों की सफाई करवाने, छात्र-छात्राओं के लिए कम दर पर कैंटीन की व्यवस्था करने, महिला छात्रावास का निर्माण जल्द करवाने की मांग की। मौके पर सुष्मिता नौटियाल, रिया ठाकुर, शालू, खुशी कन्नौजिया, विनय पांडे, स्नेहा, सोनम, उदित झा, अनीश पुनिया, अनिरुद्ध, शिवम, अंजलि, राधिका, राधा, निशु आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें