उत्तराखंड बोर्ड: परीक्षाफल सुधार परीक्षा का परिणाम आज
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाफल सुधार परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त, 2024 को घोषित करने की घोषणा की। परिणाम को www.ubse.uk.gov.in पर देखा जा सकता है। परीक्षा 18 से 24...
रामनगर। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से कराई गई 10वीं व 12वीं की परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2024 (प्रथम) और 2023 (तृतीय) का परिणाम 13 अगस्त, 2024 को घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे उत्तराखंड बोर्ड के सभापति माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, देहरादून में परिणाम घोषित करेंगे। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल घोषित होने के बाद वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in में देख सकते हैं। परीक्षाफल सुधार परीक्षा 18 से 24 जुलाई के बीच 11 केंद्रों पर कराई गई थी, जिसमें दोनों कक्षाओं के कुल 21887 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। 29 जुलाई से 2 अगस्त के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कराया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।