Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रामनगरTeachers Maha Adhiveshan Held in Ramnagar Insights on New Education Policy

महाअधिवेशन में न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर किया मंथन

रामनगर में संवददाता पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन और एमगर फाउंडेशन द्वारा शिक्षकों का महाअधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में न्यू एजुकेशन पॉलिसी की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरSun, 13 Oct 2024 06:48 PM
share Share

रामनगर। संवददाता पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन और एमगर फाउंडेशन की ओर से नगर पालिका सभागार में रविववार को शिक्षकों का महाअधिवेशन हुआ। इस दौरान न्यू एजुकेशन पॉलिसी की जानकारी दी गई।

महाअधिवेशन के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चांद और विधायक प्रतिनिधि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नेता गणेश रावत रहे। पब्लिक स्कूल वेलफेयर के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में भी रामनगर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में भी शिक्षा का अलख जगाने को शिक्षकों का महाअधिवेशन आयोजित किया जाएगा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के ट्रेनर बृजेश द्विवेदी ने शिक्षकों को शिक्षा के बारे में अवगत करवाया। उनके सहयोगी देवेश ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी में आईटी के महत्व की जानकारी दी। शिशुपाल रावत ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री को आना था, लेकिन किसी कारण वह नहीं आ पाए। इस माौके पर ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रसून श्रीवास्तव, मदर ग्लोरी की प्रधानाध्यापिका मीना पांथरी, ग्रीन फील्ड अकादमी के डायरेक्टर गौरव रावत, शाइनिंग स्टार स्कूल के डायरेक्टर डीएस नेगी, गार्डन वैली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कृपाल मेहरा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें