28 को एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे पूछड़ी के ग्रामीण
रामनगर में संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने 28 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय पर एक दिवसीय उपवास का निर्णय लिया। उन्होंने वन विभाग की कार्रवाई को गैरकानूनी बताया और पूछड़ी व अन्य...
रामनगर। संयुक्त संघर्ष समिति की सोमवार को व्यापार भवन में बैठक हुई। जिसमें अपने घरों को बचाने के लिए 28 अक्तूबर को एसडीएम कार्यालय पर एक दिवसीय उपवास का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने पूछडी व अन्य स्थानों पर कार्रवाई पर रोक लगाने, सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा देने आदि की मांग की। कहा कि वन गांव दमुवाढूंगा और बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, पर पूछड़ी को उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने वन विभाग की बेदखली की कार्रवाई को गैरकानूनी व असंवैधानिक बताते हुए संघर्ष जारी रखने को चेताया। बैठक में उपपा नेता प्रभात ध्यानी, रोहित रुहेला, सरस्वती, साहिस्ता, दुर्गा देवी, अंजली, सुमित, तुलसी छिम्वाल, ग्राम प्रधान रमेश आर्य, सीमा, गणेश, जुबेर, किशन शर्मा, मनमोहन अग्रवाल, मुनीष कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।