Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रामनगरRam Nagar Harmony Prevails as Muharram and Janmashtami Celebrations Coordinated

त्योहारों को लेकर कोतवाली में बैठक

रामनगर में आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली में बैठक हुई। 26 अगस्त को चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एक ही दिन होने के कारण मोहर्रम कमेटी ने चेहल्लुम 25 अगस्त को मनाने का फैसला किया। कोतवाल अरुण सैनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरThu, 22 Aug 2024 07:50 PM
share Share

रामनगर। आगामी त्योहारों को लेकर गुरुवार को कोतवाली में कोतवाल अरुण सैनी की अध्यक्षता में मोहर्रम कमेटी और मंदिर समिति की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शमी कहा कि 26 अगस्त को चेहल्लुम है, उसी दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी है। भाईचारे को देखते हुए मोहर्रम कमेटी ने तय किया है कि चेहल्लुम 25 अगस्त को मनाया जाएगा। बालाजी मंदिर के महंत डॉ. शुभम गर्ग ने कहा कि 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी और 27 अगस्त को बालाजी मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने सभी धर्मों और जाति के लोगों से मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों और अराजकतत्त्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जाएंगी। बैठक में एसएसआई मो.यूनुस, इरफान सैफी, नासिर हुसैन, धर्मेंद्र जैन, अमित, आयुष अग्रवाल, देवेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें