Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Rain becoming hindrance for darshan of Baba Kedar tension on walking route easy to reach Dham by helicopter

बाबा केदार के दर्शन को बारिश बन रही अड़चन, पैदल रूट पर टेंशन-हेलीकॉप्टर से धाम जाना आसान

  • बीते शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बतौर ट्रायल तीन यात्रियों को सुरक्षा कमिर्यों के साथ केदारनाथ पैदल मार्ग से भेजा। दूसरे ही दिन इस मार्ग को संवेदनशील बताते हुए पैदल यात्रा रोक दी गई। प्रशासन का कहना है कि बारिश के कारण पैदल मार्ग फिलहाल जोखिम भरा है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 10:30 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ धाम के लिए रविवार को भी सोनप्रयाग से किसी भी यात्री को पैदल मार्ग से जाने की अनुमति नहीं दी गई। 

लगातार खराब मौसम और रास्ते के जोखिम को देखते हुए यात्री सुरक्षा में यात्रियों की आवाजाही नहीं कराई गई। जबकि हेलीकॉप्टर यात्रियों की केदारनाथ धाम की आवाजाही जारी रही।केदारनाथ धाम जाने के लिए सोनप्रयाग में लगातार यात्री पहुंच रहे हैं। 

हालांकि अभी यात्रियों की ज्यादा संख्या नहीं है किंतु जो भी यात्री यहां पहुंच रहे हैं उन्हें अन्य मंदिरों में जाने का आग्रह किया जा रहा है। रविवार को भी जनपद में दोपहर बाद मौसम खराब हो गया। केदारघाटी में पैदल मार्ग पर हो रही बारिश के चलते यात्री सुरक्षा में किसी भी यात्री को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया गया।

बता दे 31 अगस्त का रात को आई आपदा के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग कई स्थानों पर टूट गया था। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान इस मार्ग को 15 दिन के अंदर ठीक करने के निर्देश दिए थे। 

बीते शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बतौर ट्रायल तीन यात्रियों को सुरक्षा कमिर्यों के साथ केदारनाथ पैदल मार्ग से भेजा। दूसरे ही दिन इस मार्ग को संवेदनशील बताते हुए पैदल यात्रा रोक दी गई। प्रशासन का कहना है कि बारिश के कारण पैदल मार्ग फिलहाल जोखिम भरा है। 

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ही सोनप्रयाग से आगे यात्रियों को नहीं भेजा जा रहा है।सोनप्रयाग कोतवाली निरीक्षक देवेंद्र असवाल ने बताया कि सोनप्रयाग में करीब 70 यात्री मौजूद होंगे। मौसम के साथ ही पैदल मार्ग में जोखिम को देखते हुए उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ नहीं जाने दिया गया।

इधर, सोनप्रयाग से केदारनाथ पैदल मार्ग को ठीक करने का काम लगातार जारी है। दावा किया जा रहा है कि सोमवार तक मार्ग बेहतर हो जाएगा जिसके बाद यात्रियों की आवाजाही शुरू कराई जा सकती है।

पराग में निशुल्क जांच शिविर लगाया

श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर के वार्ड नम्बर 37 में पराग स्थित भैरेश्वर मंदिर में रविवार को निशुल्क खून जांच शिविर लगाया गया। व्यापार मंडल डांग अध्यक्ष सौरभ पांडे के सौजन्य और रैनबेक्सी पैथोलॉजी लैब के सहयोग से लगे शिविर में 250 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में शूगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल सहित अन्य जांचें की गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें