महाविद्यालय में यूसीसी को लेकर कार्यशाला हुई
नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाज शास्त्र और राजनीति विज्ञान विभाग की संयुक्त पहल पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो....
नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाज शास्त्र विभाग और राजनीति विज्ञान विभाग की संयुक्त पहल पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर कार्यशाला हुई। शनिवार को कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. बीएम पाण्डेय ने किया। इस दौरान असिस्टेंट प्रो. डॉ. कवीन्द्र सिंह बोरा ने यूसीसी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर उल्लिखित प्रावधानों को छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा। समाज शास्त्र विभाग प्रभारी डॉ. गरिमा देव व राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोषी ने समान नागरिक संहिता में निहित धर्म, जाति, विवाह, तलाक, विरासत, भरण-पोषण आदि सम्बंधित अधिनियम के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में गौरव पाठक, नेहा, पूर्णिमा, सपना चन्याल, दीक्षा पंत, दिया, अंजली ने भी अपने-अपने विचार रखें। संचालन डॉ. लीलाधर मिश्र ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।