पनमजियाली जलस्त्रोत से पानी न मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित
बेरीनाग। विकासखंड के दूरस्थ डोणू के ग्रामीणों ने पनमजियाली जलस्त्रोत से पानी की आपूर्ति...

बेरीनाग। विकासखंड के दूरस्थ डोणू के ग्रामीणों ने पनमजियाली जलस्त्रोत से पानी की आपूर्ति न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। इस संबंध में ग्रामीण मंगलवार को एसडीएम से मिल उन्हें ज्ञापन दिया। जहां उन्होनें जल निगम पर पानी से वंचित रखने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व समय से डोणू गांव के लोगों को पनमजियाली नामक स्त्रोत से पानी की आपूर्ति होती थी। वहीं हर घर नल हर घर जल के तहत जल निगम ने स्त्रोत से पांच मीटर ऊपर चैंबर का निर्माण किया गया। इससे पूर्व में बनी योजना निष्प्रयोज्य हो गई है। इस योजना से लगभग 45 परिवार लाभान्वित होते थे। वहीं वर्तमान योजना के अस्तित्व में आने से ये पेयजल से वंचित हो गए हैं। कहा कि गांव में तीन अन्य स्त्रोत भी है जो कि योजना से नहीं जोड़े गए हैं। इन स्त्रोतों को भी जोड़ा जाता तो सभी परिवार लाभान्वित होते । पानी की कमी से जानवरों के सम्मुख भी प्राणों का संकट उत्पन्न हो गया है। पूर्व में भी इस संबंध में भी बताया गया। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने एसडीएम से शीघ्र योजना की जांच कर पेयजल संकट को दूर करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में दिनेश चंद्र पाठक, रमेश पाठक, राजू पाठक, हरीश चंद्र, भुवन चंद्र, ललित मोहन, प्रमोद पाठक सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।