पारस बने एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर
गंगोलीहाट के रौतेड़ा गांव के निवासी पारस रौतेला ने एनडीए परीक्षा पास करके भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने का गौरव हासिल किया है। उनकी प्राथमिक और उच्च शिक्षा सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम और डॉन...
गंगोलीहाट। रौतेड़ा गांव निवासी पारस रौतेला ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं। उनके ऑफिसर बनने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है। पारस ने प्राथमिक एवं हाईस्कूल की शिक्षा सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम से ग्रहण की। इंटरमीडिएट की परीक्षा डॉन बॉस्को पिथौरागढ़ से ग्रहण की। स्नातक की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज से की। तत्पश्चात उन्होंने एएफसीएटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर एयर फोर्स अकादमी हैदराबाद में दाखिला लिया। पारस के पिता नरेश सिंह रौतेला जीआईसी बैलपड़ाव में जीव विज्ञान के प्रवक्ता हैं। माता जानकी रौतेला गृहणी हैं। पारस ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।