Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsEx-Guerrillas Demand Jobs and Pensions from Uttarakhand CM

युद्ध प्रशिक्षित एसएसबी के गुरिल्लों ने उठाई नौकरी की मांग

युद्ध प्रशिक्षित एसएसबी के गुरिल्लों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर नौकरी और विधवा महिलाओं को पेंशन की मांग की है। उनका कहना है कि नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्वोत्तर राज्यों की तरह...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 18 Jan 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
युद्ध प्रशिक्षित एसएसबी के गुरिल्लों ने उठाई नौकरी की मांग

युद्ध प्रशिक्षत एसएसबी के गुरिल्लों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर नौकरी व विधवा महिलाओं को पेंशन देने की मांग उठाई है। गुरिल्लों का कहना है कि नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्वोत्तर राज्यों की भांति नौकरी,पेंशन का आदेश दिया है पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही। शनिवार को युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया। गुरिल्ला संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राम ने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्वोत्तर राज्यों की भांति नौकरी व पेंशन संबधित कार्रवाई के आदेश दिए थे। 2022 में गुरिल्लों का एलआईयू के माध्यम से भौतिक सत्यापन भी पूर्ण हो चुका है। गुरिल्लों को नौकरी व पेंशन संबधित मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गुरिल्लों ने 60 साल से कम उम्र के लोगों को नौकरी,60 साल पूरी कर चुके लोगों को पेंशन देने की मांग की। उन्होंने गुरिल्लों परिवार की विधवा महिला को पेंशन देने की भी बात कही। इस दौरान भुवन सिंह बोहरा सहित अन्य गुरिल्ले शामिल रहे।

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें