एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन ने दी केंद्र और राज्य सरकार को कोर्ट जाने की धमकी
एसएसबी गुरिल्ला ऑल इंडिया एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उसे कोर्ट जाने की धमकी दी है। कहा राज्य और केंद्र सरकार कोरे आश्वासनों देकर उन्हें ठगते आ रही है। उन्होंने...

एसएसबी गुरिल्ला ऑल इंडिया एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उसे कोर्ट जाने की धमकी दी है। कहा राज्य और केंद्र सरकार कोरे आश्वासनों देकर उन्हें ठगते आ रही है। उन्होंने कहा कि वे अपनी मांग पर सरकार के आश्वासन और उपेक्षा को लेकर कोर्ट जाएंगे।
गुरुवार को देवसिंह मैदान में गुरिल्ला संगठन ने बैठक की। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से वे आंदोलन कर रहे हैं। इसके बाद भी केंद्र और राज्य सरकार उनकी अनदेखी करती आ रही है। आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई। राज्य सरकार के आश्वासन के बाद भी एसएसबी प्रशिक्षितों को नियुक्ति नहीं दी गई है। गुरिल्लाओं ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ याचिका दायर कर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान दीपक भट्ट, भूपंद्र सिंह बोहरा, उमेश चंद, मनोज चंद, जयंती देवी, कमला देवी, शमशेर सिंह, मंजू सौन समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।