वनराजियों की समस्याओं के निस्तारण को आज से लगेंगे शिविर
पिथौरागढ़ के धारचूला, कनालीछीना, डीडीहाट क्षेत्र में वनराजियों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाए जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि शिविर में विभिन्न योजनाओं से वनराजी...
पिथौरागढ़। धारचूला, कनालीछीना, डीडीहाट क्षेत्र में शिविर लगाकर वनराजियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। रविवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि सोमवार को वनराजी भवन जौलजीवी में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में तोली, दूतीबगड़ ,किमखोला ग्राम पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। तीन को जूहा जमतड़ी व चार सितंबर को प्राथमिक पाठशाला भागीचौरा में शिविर का आयोजन होगा। वहीं, पांच सितंबर को डीडीहाट के देवीचौना में प्रस्तावित शिविर में किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जन धनखाते, जाति प्रमाणपत्र, स्थाई, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं से वनराजी परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।