Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीUttarakhand Open University Organizes Workshop to Raise Awareness for Disabled and Marginalized Communities

शोध योजना के विषय पर छात्रों को जानकारी दी

पौड़ी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा एक विश्वविद्यालय एक शोध योजना के तहत दिव्यांग व शोषित वंचित जनों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने संबंधी विष

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 28 Aug 2024 04:15 PM
share Share

उत्तराखंड मुक्त विवि की ओर से एक विश्वविद्यालय एक शोध योजना के तहत दिव्यांग व शोषित वंचित जनों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने संबंधी विषय पर बुधवार को पौड़ी परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सहायक अध्यापक डा. सिद्धार्थ कुमार पोखरियाल द्वारा शोध योजना के विषय में जानकारी देने के साथ ही दिव्यांगों व शोषित वंचित वर्ग के बारे में बताया। सहायक प्राध्यापक तरूण नेगी ने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दिव्यांगों, शोषण व वंचित वर्ग के जन किस प्रकार अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि प्रभारी निदेशक प्रोफेसर अनीता रूडोला ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है और आने वाले समय में मुक्त विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के नए कीर्तिमानों को छुएगा। इस मौके पर सत्येंद्र नेगी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें