Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsUttar Pradesh CM Yogi Adityanath Assured Discussion on Old Pension Scheme Demand

योगी से की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पंचूर में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन दिया। मोर्चा के महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन योजना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSat, 8 Feb 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
योगी से की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग

अपने गांव पंचूर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की। मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रधानमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया है। योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देते हुए सीताराम पोखरियाल ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं आर्थिक स्थिति का बड़ा अनुभव है। राज्य की आर्थिक स्थिति प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों पर निर्भर रहती है, इसीलिए प्रदेश और देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों को पुरानी पेंशन जरूरी है। सीताराम पोखरियाल ने कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर दिन आंदोलन कर रहा है। कहा कि जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का चौतरफा विकास किया है, जो हर वर्ग, हर समुदाय के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ है, इसी प्रकार देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों ने उनसे पुरानी पेंशन बहाली की गुहार लगाई है। बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें