सवारियां ले जा रहे निजी वाहनों पर लगे रोक
सवारियां ले जा रहे निजी वाहनों पर लगे रोक जाने की भी गुहार लगाई है। महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि चारधाम यात्रा में अन्य प्रदेशों
पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ ने निजी वाहनों से सवारियों के ले जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। इस संबंध में महासंघ के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई किए जाने की भी गुहार लगाई है। महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि चारधाम यात्रा में अन्य प्रदेशों के वाहन आ रहे है। साथ ही निजी वाहन भी सवारियां ले जा रहे हैं, ऐसे में वाहन स्वामियों को नुकसान हो रहा है। चारधाम यात्रा में ऋषिकेश और हरिद्वार से बाहरी प्रदेशों के वाहन आने से प्रदेश के वाहन स्वामी यात्रा के दौरान भी आर्थिक नुकसान ही उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन ऐप के जरिए निजी वाहन घर से ही बुकिंग की सुविधा देते हुए सवारियां ले जा रहे हैं। टैक्सी स्टेडों पर वाहनों को सवारियां नहीं मिल पा रही है। महासंघ ने कहा है कि निजी वाहनों का प्रयोग व्यवासायिक वाहनों की भांति होने से वाहन स्वामियों को नुकसान हो रहा है और सरकार को भी टैक्स नहीं मिल नहीं रहा है। ऐसे निजी वाहनों को परिवहन विभाग के सहयोग से भी पकड़ा गया था।लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है। डीएम से मांग की गई है इसके साथ ही डग्गामार वाहनों को लेकर भी सख्त कदम उठाएं जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो वाहन स्वामी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।