Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीSecondary Teachers Union Demands Golden Cards for Private School Staff in Uttarakhand

अशासकीय स्कूलों के कार्मिकों के शीघ्र बने गोल्डन कार्ड

अशासकीय स्कूलों के कार्मिकों के शीघ्र बने गोल्डन कार्ड माध्यमिक शिक्षक संघ ने राजकीय स्कूलों की भांति अशासकीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियो

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 19 Sep 2024 10:09 AM
share Share

माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को राजकीय स्कूलों की भांति अशासकीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाएं की मांग की है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश और जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर देहरादून में अफसरों से मुलाक़ात की। संघ के जिलाध्यक्ष पौड़ी डॉ महावीर बिष्ट ने बताया कि राजकीय स्कूलों की तरह अशासकीय स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जो कमी रह गई है उसे दूर करने की मांग की गई है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने एडी वित्तीय उत्तराखंड डाटा सेंटर से मुलाकात की। बताया गया कि अभी पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा नहीं है, जिसके कारण एसजीएचएस पोर्टल पर आश्रितों का विवरण भी अंकित नहीं हो पा रहा है। डाटा सेंटर ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा सेंटर को केवल एसजीएचएस कटौती विकल्प तैयार करने को कहा था। समस्या के समाधान हेतु राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण वार्ता की गई। जहां इस समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। वहीं रुद्रप्रयाग में सात महीने से वेतन नहीं मिलने के मामले में भी प्रतिनिधिमंडल ने प्राइमरी शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल से मुलाक़ात की। जिसमें शिक्षकों का वेतन शीघ्र देने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, प्रदेश महामंत्री जगमोहन रावत, सहित जिलाध्यक्ष देहरादून महावीर मेहता, मंडल अध्यक्ष संजय रावत, अजय बिष्ट, सुखदेव रावत, यशवंत भंडारी, मनोज शर्मा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें