6 हजार किसानों को नहीं मिली किसान सम्मान निधि
पौड़ी। पौड़ी जिले में 6 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि नहीं पा रही है। आधार लिंक नहीं होने, जमीन के रिकॉर्ड नहीं मिलने, किसानों द्वारा दिए गए
पौड़ी जिले में 6 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि नहीं पा रही है। आधार लिंक नहीं होने, जमीन के रिकॉर्ड नहीं मिलने, किसानों द्वारा दिए गए पतों पर किसानों के नहीं मिलने और कुछ किसानों की मृत्यु होने से यह दिक्कत हो रही है। अब जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को पत्र लिखकर यह समस्या दूर करने के निर्देश दिए हैं। पौड़ी जिले में यूं तो करीब 74 हजार किसान हैं। इसमें से कृषि महकमे के पास करीब 70 हजार किसानों का ब्यौरा है। इसमें से 59 हजार 900 किसानों को यह सम्मान निधि मिल रही है। बीते शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की गई। जिले के 61 हजार 195 किसानों के खातों में प्रति किसान दो हजार रुपये किश्त डीबीटी के माध्यम से भेजी गई लेकिन जिले के 6 हजार किसानों को यह किश्त नहीं मिल पाई। पौड़ी के मुख्य कृषि अधिकारी डा. विकेश कुमार यादव ने बताया कि किसानों के दिए गए पतें में किसानों के नहीं मिलने पर आधार लिंक से लेकर केवाईसी और उनके जमीन के रिकार्ड नहीं मिल पा रहे है। ऐसे किसानों के लिए डीएम डा.आशीष चौहान ने सभी एसडीएम को पत्र लिखकर समस्या दूर करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।