Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीOne Month Petrol-Diesel Shortage at Gurinda Pump Drivers Face Severe Inconvenience

बीरोंखाल में डीजल,पेट्रोल नही मिलने से दिक्कत

पौड़ी जिला पूर्ति अधिकारी अरूण वर्मा ने बताया कि गुडिंडा डीजल पंप से लोगों को क्यो डीजल,पेट्रोल नही मिल रहा हैं पूरे मामले की जानकारी सहायक खाद्य निर

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 30 Aug 2024 09:43 AM
share Share

विकासखंड बीरोंखाल के गुडिंडा डीजल पंप पर एक महीने से पेट्रोल-डीजल नहीं मिल रहा है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। लोग रामनगर, कोटद्वार, पौड़ी से डीजल, पेट्रोल मंगाकर काम चला रहे हैं। वाहन चालकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पंप पर डीजल, पेट्रोल उपलब्ध नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। जय कालिंका मां टैक्सी-मैक्सी यूनियन अध्यक्ष संजय धोलाखंडी, अभिषेक नेगी, जेटी सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, तेजपाल सिंह आदि का कहना हैं कि गुडिंडा डीजल पंप पर एक माह से डीजल-पेट्रोल नही मिलने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। वह अपने वाहनों को चलाने के लिए एक सौ पचास किलोमीटर दूर पौड़ी, रामनगर, कोटद्वार से डीजल-पेट्रोल मंगवा कर काम चला रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां क्षेत्र का एक मात्र डीजल पंप इस पर डीजल-पेट्रोल नहीं मिलने से बीरोंखाल, बैजरों, थलीसैंण घुमने आ रहे पर्यटकों सहित आम लोगों भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीरोंखाल की सहायक खाद्य निरीक्षक शशिकला रावत ने बताया कि गुडिंडा डीजल पंप संचालक बीमार हैं और उन्होंने केवाईसी नहीं कराई गई हैं। इससे लेनदेन करने में दिक्कत हो रही है। पंप संचालक को शीघ्र पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें