Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीNHM Employees March to Secretariat Demanding Regularization in Pauri

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी 28 को करेंगे सचिवालय कूच

पौड़ी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन पौड़ी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन देहरादून के आह्वान पर 28 अक्टूबर को सचिवालय कूच

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 23 Oct 2024 03:47 PM
share Share

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन पौड़ी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन देहरादून के आह्वान पर 28 अक्तूबर को सचिवालय कूच का निर्णय लिया है। बुधवार को प्रेस को जारी बयान में कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष शरद रौतेला, विवेक, अनिल रावत, मनीष, आशीष रावत, आशीष नेगी, पूनम नेगी, मनमोहन आदि ने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुध नही ले रही है। बताया कि पौड़ी जिले में 345 कर्मचारी स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत हैं जिसमें से करीब 93 कर्मचारी आऊटसोर्स से तैनात हैं। आउटसोर्स से कार्यरत कर्मचारी नियत मानदेय पर तैनात हैं जिनको कि वार्षिक वेतन वृद्धि और बीमा आदि लाभों से भी वंचित रखा गया है। सभी कर्मचारी परेड ग्राउंड में एकत्र होकर सचिवालय के लिये कूच करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें