राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी 28 को करेंगे सचिवालय कूच
पौड़ी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन पौड़ी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन देहरादून के आह्वान पर 28 अक्टूबर को सचिवालय कूच
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन पौड़ी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन देहरादून के आह्वान पर 28 अक्तूबर को सचिवालय कूच का निर्णय लिया है। बुधवार को प्रेस को जारी बयान में कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष शरद रौतेला, विवेक, अनिल रावत, मनीष, आशीष रावत, आशीष नेगी, पूनम नेगी, मनमोहन आदि ने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुध नही ले रही है। बताया कि पौड़ी जिले में 345 कर्मचारी स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत हैं जिसमें से करीब 93 कर्मचारी आऊटसोर्स से तैनात हैं। आउटसोर्स से कार्यरत कर्मचारी नियत मानदेय पर तैनात हैं जिनको कि वार्षिक वेतन वृद्धि और बीमा आदि लाभों से भी वंचित रखा गया है। सभी कर्मचारी परेड ग्राउंड में एकत्र होकर सचिवालय के लिये कूच करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।