वरिष्ठ नागरिकों को अधिकारों के लिए किया जागरूक
सतपुली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के द्वारा बुधवार को सतपुली में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के द्वारा बुधवार को सतपुली में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों सहित आम लोगों को वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि जिला प्राधिकरण के सचिव सीनियर जज अकरम अली ने कानूनी अधिकारों, सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर है, जिनका सम्मान करना हमारा नैतिक, विधिक एवं सामाजिक दायित्व है। अधिवक्ता विनोद कुमार ने सीनियर सिटीजन के आमजन के कानूनी अधिकारों, मूलभूत कर्तव्यों एवं स्थाई लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। सतपुली तहसील के उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल ने कहा कि सभी आम नागरिकों के साथ विभागीय अधिकारियों का भी दायित्व बनता है कि सीनियर सिटीजन का सम्मान करने के साथ ही उन्हें कानूनी सहायता के बारे में भी अवगत कराया जाय। उन्होंने सीनियर सिटीजन की देखभाल के लिए रखे गए बाहरी लोगों का सत्यापन कराने की बात कही। इस अवसर पर पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा, विनोद सिंह, थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी, थमेस्वर प्रसाद कुकरेती, बलबीर सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।