प्रतियोगिताओं का किया आयोजन
पौड़ी। कालिंदी फाउंडेशन द्वारा पौड़ी परिसर के होम साइंस विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह के तहत डीएवी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी पौड़ी व खोलाचौंरी, एमआ
कालिंदी फाउंडेशन ने पौड़ी परिसर के होम साइंस विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह के तहत डीएवी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी पौड़ी और खोलाचौंरी, एमआईसी में श्रृंखला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में पोषण, स्वस्थ जीवनशैली और संतुलित आहार के महत्व के प्रति पोषण जागरूकता फैलाना था। प्रतियोगिता में स्वस्थ खानपान, स्वस्थ मन के तहत क्विज, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं से पोषण संबंधी ज्ञान का परीक्षण किया। होम साइंस विभाग की प्रो. रेखा नैथानी ने संतुलित आहार के महत्व पर जोर दिया । कालिंदी फाउंडेशन की संस्थापक डा. अंकिता पाठक ने स्वास्थ्य रोग और जंक फूड के बीच संबंधों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पोषण जागरूकता का संदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।