उपहार वितरण में किया सम्मानित
पौड़ी। हंस कल्चर सेंटर द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र पौड़ी में उपहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हंस कल्चर सेंटर द्वारा 70 से अधिक आंगनबा
हंस कल्चर सेंटर द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पौड़ी में उपहार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हंस कल्चर सेंटर द्वारा 70 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और भोजनमाताओं को उपहार में शूट वितरित किए गए। समारोह में महिला रोग विशेषज्ञ डा. श्वेता नवानी ने कहा कि एनीमिया को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। लेकिन महिलाओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से यह गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। जिसे नजरअंदाज नहीं करना है। लापरवाही ज्यादा बरते जाने पर यह ब्रेन स्टोट व हार्ट अटैक तक का कारण बन सकता है। कहा कि 40 साल की उम्र के बाद प्रत्येक महिला को साल में एक बार संपूर्ण शरीर की जांच अवश्यक करानी चाहिए। इसमें स्तन की जांच जरूरी है। स्वयं जागरूक रहने के साथ ही आसपास की महिलाओं को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। विशिष्ठ अतिथि भोजनमाता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रोशनी देवी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत ने कहा कि एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में लगातार जागरूकता के कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर ब्लॉक समन्वयक नवीन डोभाल, ब्लॉक सह समन्वयक मनमोहन चौहान, हंस कल्चर के महेश गिरी, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के शाखा अध्यक्ष अनूप काला, श्रीचंद, करन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।