डीएम ने अधिकारी का वेतन रोका
-सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निवारण न करने का आरोप पौड़ी,संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. आशीष
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण के संबंध में बैठक ली। इस दौरान पेयजल निगम कोटद्वार द्वारा 36 दिन से अधिक समय से सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निस्तारण नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पेयजल निगम कोटद्वार के वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने 36 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायत वाले विभागों के अफसरों को सख्त चेतावनी देते हुए तत्काल शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि शिकायतों का निस्तारण कर संबंधित शिकायतकर्ता को भी जानकारी दें। डीएम ने मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल में लंबित शिकायतों को लेकर सभी एसडीएम को तहसील दिवस और बीडीसी बैठक में आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। बताया गया कि मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल में तहसील स्तरों पर इस वर्ष 26 कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें 320 शिकायत दर्ज हुई जबकि 293 शिकायतों का निस्तारण हो चुका है और शेष शिकायतों पर निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में सीडीओ गिरीश गुणवंत, एसडीएम दीपक रामचंद्र सेठ, अधीक्षण अभियंता पेयजल मोहम्मद मीशम, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।