सीडीएस और एनडीए की परीक्षा आज
पौड़ी। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को होने वाली सीडीएस व एनडीए की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में संबंधित अफसरों के
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को होने वाली सीडीएस और एनडीए की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में संबंधित अफसरों के साथ तैयारी बैठक ली। इस दौरान बताया गया कि एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 881 अभ्यर्थी शामिल होंगे। शनिवार को बैठक लेते हुए डीएम डा.आशीष चौहान ने पुलिस अधिकारी को परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनडीए व सीडीएस की परीक्षा में कुल 881 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिसमें सीडीएस परीक्षा में 317 व एनडीए परीक्षा में 564 अभ्यर्थी शामिल हैं। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, एएसपी अनूप काला, डीडीओ मनविंदर कौर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।