फार्मासिस्टों ने समस्याएं हल करने की उठाई मांग
पौड़ी। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन पौड़ी ने मंगलवार को सीएमओ से मुलाकात कर विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग उठाई। सीएमओ ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन पौड़ी ने मंगलवार को सीएमओ से मुलाकात कर विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग उठाई। सीएमओ ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मंगलवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएमओ से मुलाकात करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा डयूटी में जाने हर फार्मेसी अधिकारी का जीवन बीमा करवाने, लंबित एसीपी के प्रकरणों को जल्द निपटाने, चारधाम यात्रा के टीए बिलों का भुगतान करने, एरियर भुगतान करने, नैनीडांडा ब्लाक के स्थाई लिपिक की व्यवस्था जल्द करने, बीरोंखाल में नए लिपिक की व्यवस्था करने की मांग उठाई। सीएमओ ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को जल्द ही समस्याओं के हल का आश्वासन दिया।
इस मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पंचम सिंह, मंत्री रुचिन माहेश्वरी, अतुल भटट, विनोद कुमार, अनूप कठैत, राजेंद्र चंद्र शाह, गजपाल रावत, नीलम भटट आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।