Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीCommunity Voices Heard at Government Program Education and Infrastructure Issues Raised in Garhwal

एडी ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

एडी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं परसुंडाखाल में आयोजित कार्यक्रम में एडी माध्यमिक शिक्षा एसबी जोशी से ग्रामीणों ने जीआईसी नलई में गणित, जीव विज्ञान

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 21 Oct 2024 04:55 PM
share Share

एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनता इंटर कॉलेज परसुंडाखाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान स्कूलों में शिक्षक, पेयजल सहित खेती को वन्य जीवों से नुकसान आदि शिकायतें ग्रामीणों ने रखी। जीआईसी परसुंडाखाल में आयोजित कार्यक्रम में एडी माध्यमिक शिक्षा एसबी जोशी से ग्रामीणों ने जीआईसी नलई में गणित, जीव विज्ञान के पदों पर शिक्षकों की तैनाती करने की मांग रखी। पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की खेती को वन्य जीव काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। घेरबाड़ी किए जाने की जरूर बताई। कहा कि कुछ लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पाए है। महरगांव आदि में बिजली विभाग हर महीने मीटर रीडिंग नहीं ले रहा है। राइंका दोमटखाल में पेयजल की समस्या भी आई। ग्रामीणों ने टेका-टंगरोली सड़क को लेकर काम की धीमी गति पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही दो महिलाओं को विधवा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत भी इस मौके पर ग्रामीणों ने बताई। एडी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण को लेकर संबंधित विभागों को पत्र भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें