एडी ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
एडी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं परसुंडाखाल में आयोजित कार्यक्रम में एडी माध्यमिक शिक्षा एसबी जोशी से ग्रामीणों ने जीआईसी नलई में गणित, जीव विज्ञान
एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनता इंटर कॉलेज परसुंडाखाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान स्कूलों में शिक्षक, पेयजल सहित खेती को वन्य जीवों से नुकसान आदि शिकायतें ग्रामीणों ने रखी। जीआईसी परसुंडाखाल में आयोजित कार्यक्रम में एडी माध्यमिक शिक्षा एसबी जोशी से ग्रामीणों ने जीआईसी नलई में गणित, जीव विज्ञान के पदों पर शिक्षकों की तैनाती करने की मांग रखी। पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की खेती को वन्य जीव काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। घेरबाड़ी किए जाने की जरूर बताई। कहा कि कुछ लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पाए है। महरगांव आदि में बिजली विभाग हर महीने मीटर रीडिंग नहीं ले रहा है। राइंका दोमटखाल में पेयजल की समस्या भी आई। ग्रामीणों ने टेका-टंगरोली सड़क को लेकर काम की धीमी गति पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही दो महिलाओं को विधवा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत भी इस मौके पर ग्रामीणों ने बताई। एडी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण को लेकर संबंधित विभागों को पत्र भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।