क्विज में राइंका केवर्स ने मारी बाजी
पौड़ी परिसर में 6 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाएं नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्विवद्यालय के पौड़ी परिसर में बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के ल
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्विवद्यालय के पौड़ी परिसर में बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किए। इससे पूर्व परिसर में 8 नामांकन हुए थे। बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन छात्र संघ अध्यक्ष के लिए 1, सह सचिव,कोषाध्यक्ष और यूआर पदों के लिए 1-1 नामांकन हुए। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के लिए 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किए। नामांकन को लेकर परिसर में सुबह से ही भीड़ भाड़ रही। समर्थकों के साथ प्रत्याशियों ने नामांकन किए। दूसरे और अंतिम दिन नामांकन में एबीवीपी के प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचे। बुधवार को अध्यक्ष पद के एबीवीपी की प्रत्याशी अभिरुचि नौटियाल ने नामांकन करवाया। जबकि सह सचिव के लिए संदीप, कोषाध्यक्ष के लिए एबीवीपी के प्रत्याशी तुषार पुंडीर ने नामांकन करवाया। यूआर पद के लिए एबीवीपी के अभिषेक जुगराण ने नामांकन करवाया। छात्रा प्रतिनिधि के लिए एबीवीपी की सोनिया और अराधाना आर्य सहित कार्यकारिणी सदस्य के लिए एबीवीपी की सीमा ने नामांकन करवाया। इसी के साथ विभिन्न पदों पर कुल 14 नामांकन पौड़ी परिसर में हो गए। मुख्य चुनाव अधिकारी पीयूष सिंहा ने बताया कि नाम वापसी के लिए 26 सितंबर की तिथि तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। इधर, नामांकन के बाद परिसर में चुनाव प्रचार प्रसार ने भी गति पकड़ ली है। छात्र संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार में जुट गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।