छात्र संसद में किरन, छाया और रजनी ने बाजी मारी
बेतालघाट के शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में युवा संसद का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. विनय विद्यालंकार की अध्यक्षता में हुई इस संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिकाओं पर चर्चा हुई।...
बेतालघाट। शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट के सभागार में शुक्रवार को प्राचार्य प्रो. विनय विद्यालंकार की अध्यक्षता में युवा संसद का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने संसद में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष की भूमिका की जानकारी दी। संचालन नोडल अधिकारी युवा सांसद डॉ. तरुण कुमार आर्य ने किया। इस दौरान शपथ ग्रहण, शोक संदेश, नये मंत्रियों का परिचय, प्रश्न काल, राज्यसभा से संदेश, नये विधेयक का परिचय और अविश्वास प्रस्ताव का मंचन किया गया। छात्रा किरन प्रथम, छाया पंत द्वितीय और रजनी तृतीय स्थान पर रहीं। प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यहां डॉ. जयति दीक्षित, डॉ. इप्शिता सिंह, डॉ. दीपक, ममता पांडे, डॉ. भुवन मठपाल, दिनेश जोशी, भाष्कर पंत, डॉ. फरजाना अजीम, सपना, अनिल नाथ, मुकेश, प्रेमा, ललित मोहन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।