बेतालघाट में युवा महोत्सव की रही धूम
फोटो बेतालघाट। बेतालघाट के मिनी स्टेडियम में बुधवार को युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से एक दिवसीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया। मुख्य
बेतालघाट। मिनी स्टेडियम में बुधवार को युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से एक दिवसीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे और प्रेमा कोरांगा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने एकल गीत, नृत्य, सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अव्वल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। महिला उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा ने बढ़ते महिला अपराध को रोकने व महिला सुरक्षा को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम में एबीडीओ विनोद कुमार, तारा भंडारी, राधा जलाल, राजेंद्र मेहरा, विवेक कुमार, प्रेमा बिष्ट, हरीश लाल, मदन लाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।