Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsWorkshop on Uniform Civil Code UCC Held in Nainital Experts Discuss Equal Rights

डीएसबी में समान नागरिक संहिता पर मंथन को जुटे विशेषज्ञ

नैनीताल में डीएसबी परिसर में शनिवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. डीएस रावत ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तराखंड पहला राज्य है...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 22 Feb 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
डीएसबी में समान नागरिक संहिता पर मंथन को जुटे विशेषज्ञ

नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में शनिवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो. डीएस रावत ने किया।

मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी नेशनल टर्मिनल यूनिवर्सिटी के प्रो. एसडी शर्मा ने विवाह एवं लिव-इन रिलेशनशिप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तराखंड भारत का पहला राज्य है जहां यूसीसी लागू किया गया है। इस संहिता के तहत महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार मिलेंगे, पिता की संपत्ति में बेटियों को बेटों के समान अधिकार दिए गए हैं। कार्यक्रम में जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली की नजरत परवीन खान ऑनलाइन माध्यम से जुड़ीं और इस पहल के लिए बधाई दी। डीन साइंस प्रो. चित्रा पांडे ने छात्रों से अच्छे नागरिक बनने और सकारात्मक सोच रखने का आह्वान किया। कार्यशाला में डॉ. पंकज सिंह, डॉ. भूमिका प्रसाद, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. सुचि बिष्ट, डॉ. हृदयेश शर्मा, डॉ. रुची, डॉ. पूनम बिष्ट, अविनाश जाटव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें